दोस्तों ! किसी भी रिलेशन में विश्वास और प्यार का होना बहुत जरुरी होता है। इसलिए जब भी आप किसी नए रिलेशन की तरफ बढ़ रहे हैं तो आपको कुछ बातों को बहुत पहले ही समझ लेना चाहिए। ताकि आपका प्यार भरा रिश्ता बाद में किसी भी ग़लतफहमी आदि का शिकार न हो। किसी भी रिश्ते को बनाना हमारे लिए बेशक थोड़ा आसान सा लगे , लेकिन उसे निभाना उतना बेहद मुश्किल है ।
किसी भी रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए, आप दोनों को ही इसमें सहयोग देना होगा। यदि आप और आपका साथी एक-दूजे के लिए बने हैं, तो फिर आपके द्वारा की गयी हर एक कोशिश से आपको बेहतर ही परिणाम मिलेंगे, जो इस रिश्ते को आगे बढ़ाने में बहुत मदद करेगा। तो चलिए दोस्तों ! हम आपको बताते हैं कि आप कैसे एक अच्छा और मजबूत रिश्ता कायम कर सकते हैं।
Dress Code Change करें :
आपके Dress Code Change करने से आप अधिक आकर्षक लगेंगे । इसके अलावा इस बात पर ध्यान दें कि वह किस ढंग के कपड़े पहनते हैं , और आप भी उसी ढंग के कपड़े पहनिए, इससे आपका साथी आपकी तरफ जल्दी आकर्षित होगा ।
विनम्र बने रहिये :
ऐसा करने से आप दूसरों के साथ सम्मान से व्यवहार करेंगे , यह आदत ज्यादातर लड़कियां अपने प्रेमी में चाहती हैं । आप बोलते time ” Please”,”Thank you” और “You are Welcome” का प्रयोग करिये और कुछ पूछते हुए “मुझे अच्छा लगेगा कि” या” मुझे अच्छा लगेगा अगर आप…” का उपयोग करें | यह आपके साथी को आपको ओर काफी ज्यादा आकर्षित करेगा।
Self Improvement करें :
अपने अंदर Self Improvement करने से आप अपने अंदर एक बेहतर इंसान बन पायेंगे । बस यह याद रखें कि आप यह सब उसके लिए नहीं बल्कि खुद के लिए कर रहे हैं, ताकि आप अपने आप को एक अलग रूप दे पाएं |
शुरुआत में कीजिये सिर्फ जरुरी बातें:
वैसे तो यह Situation पर Depend करता है, मगर शायद आप वह भूल मत करना जो अन्य लोग करते हैं। उस समय लोग सिर्फ फालतू की बातें करते रहते हैं जिससे आपके साथी पर आपका Impression नहीं जम पाता । आप बातचीत शुरू कीजिये और संभव हो तो सारी बातों को कुछ कम करके सिर्फ काम की बातें कीजिये । अपनी बातचीत को हल्का फुल्का, मज़ेदार और चुलबुला बनाए रखने का प्रयास करिए।
बोलने से पहले 1 बार जरूर सोचें:
कभी कभी लोग इतने Excited हो जाते हैं कि अपने मुँह से बेकार की बातें कह ही देते हैं, लेकिन जब आप अपने साथी के साथ हैं तो इसे सीमित करने की पूरी कोशिश करें ।
रिश्तों के प्रति ईमानदार रहें:
ईमानदारी सभी रिश्तों को बांधे रखती है। तो अपने इस रिश्ते में आपको क्या अच्छा लगता है, किस बात से नफरत करते हैं और कौन सी बात आपको परेशान करती है, इन सारी बातों का जवाब देते वक़्त हमेशा ईमानदारी बरतें।
माफ़ करना सीखें :
माफ़ करना या माफ़ी माँगना आप दोनों के बीच में विश्वास को बनाने में काफी मदद करेगा , इसलिए ये बेहद जरूरी है कि आप अपने साथी को किसी चीज़ पर माफ़ी देंगे तो जरूरत पड़ने पर आपका साथी भी आपको आसानी से माफ़ कर देगा।
अपने साथी की तारीफ़ जरूर करें:
एक बात जो आपको अपने साथी के सामने करनी चाहिए वह यह है कि आप उसकी एक अच्छी और वास्तविक तारीफ़ करें । इसके लिए आप आपको यह सोचना होगा कि उसे सबसे ज़्यादा क्या पसंद है । वह उसकी मुस्कान, उसकी हंसी या जो भी है जो आपको अच्छा लगता है ।
थोड़ा समय अपने साथी के साथ दूर स्थान पर बिताएं:
यदि आप अपने साथी के प्रति उसके प्यार में पूरी तरह पागल हैं तो आप उसे किसी ऐसे स्थान पर ले जाएँ जहाँ सिर्फ आप दोनों ही हों। ऐसे करने से आप एक दूसरे को बेहतर तरिके से समझेंगे और आप अपने रिश्ते को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकेंगे ।
Flower Bouquet गिफ्ट करना है एक बेहतर Option :
यह तरीका थोड़ा पुराना है, मगर “I love you” कहने के लिए फूलों के Bouquet से अच्छा कुछ भी नहीं है। मगर इसमें भी आपको थोड़ा प्रयास करना होगा कि उसके मित्रों/सहेलियों की मदद से पता करिए कि उसे कौन से फूल पसंद हैं और उन्हीं फूलों को अपने साथी को गिफ्ट करें ।
Favourite Dish की पार्टी दीजिये :
किसी ऐसी चीज़ में समय और प्रयास लगा कर जो आपके साथी को पसंद हो जैसे उसे Restaurent में ले जाना और उसके Favourite Dish की पार्टी देना। तरह से आप उस लड़की को यह बता सकेंगे कि आप उसे कितना प्यार करते हैं। साथी के आने से पहले आप टेबल को सजा कर, कुछ मोमबत्तियाँ जला कर और बैकग्राउंड में मधुर म्यूजिक लगा कर इस पल को और भी मज़ेदार बना सकते हैं ।
अपने प्यार के लिए अच्छा सा Love Letter लिखिए:
किसी प्रेमी/प्रेमिका को लव लैटर लिखना उसको यह दिखाने का एक ऐसा तरीका होता है कि आप उसे कितना प्यार करते हैं और इस प्यार भरे खत को वह उम्र भर के लिए संभल के रखेगा । यह विकल्प तब अच्छा है जब आप अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने में कठिनाई होती है। इसके लिए Simple तरीका है कि आप अपनी कलम निकालिए और अपने दिल को बात लिख डालिये ।
अपने प्यार को सरप्राइज दीजिये :
सरप्राइज एक ऐसी चीज़ है जिससे किसी को यह दिखाने का बढ़िया तरीका होता है कि आप अपने साथी के बारे में कितना सोचते हैं और उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आप कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
आवश्यकता के समय उपस्थित रहिए:
उसकी आवश्यकता के समय उपस्थित रहकर आप अपने साथी को यह दिखा सकते हैं कि आप उससे कितना प्रेम करते हैं। उसका किसी से झगड़ा हुआ होया कोई और Personal बात हो, आपका काम बस इतना अपने साथी के पास उपस्थित रहें ।
गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें :
लड़ाई-झगड़े के दौरान गलत शब्दों का इस्तेमाल भी रिश्तों में दरार की वजह बन जाता है। सबसे पहले तो यह जान लें कि गुस्सा किसी भी चीज का हल नहीं होता, लेकिन अगर Situation ऐसी आ भी गई है तो गुस्से के दौरान गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें।
Romantic ट्रिप पर जाएं :
रोजाना इधर-उधर घूम कर आपका साथी कहीं बोर न हो जाए। इसलिए उन्हें लेकर किसी लम्बे ट्रिप पर ले जाएं जहां पर आप दोनों समय तक बिना किसी Disturbance के एक दूसरे के साथ समय बिता सकें।
अपने दिल की बात शेयर कीजिये :
रिश्ते में अगर दिल की बातों को शेयर ना किया जाए तो रिश्ता मजबूत नहीं होता। इस रिश्ते को आप किस नजरिये से देखते हैं, अपने डर को, अपनी चिंताओं तथा जीवन में अपने मकसद को अपने साथी के साथ शेयर जरूर करें।
आपको हमारी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको हमारी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
Leave a Reply