दोस्तों ! जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि 7 February को Rose day है और इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन से ही Couples के लिए Valentine Week की शुरुआत होती है। Valentine Week के शुरू होते ही पूरे markets में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है और हर जगह Gift items , Cards आदि की भरमार होती है।
Rose day को सबसे पहले मनाया जाता है क्योंकि हमारा ऐसा मानना है कि नए रिश्ते की शुरुआत करने से पहले एक तोहफा देने का रिवाज हमारी परंपराओं में बरसों से रहा है इसलिए आज के इस ख़ास दिन पर प्यार करने वाले एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार की शुरूआत करते हैं। अब तो आप जान ही गए होंगे कि आखिर Rose day क्यों मनाया जाता है। हम आपको इस ख़ास दिन के बारे में और भी कुछ Special बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद कम ही लोग जानते होंगे।
Valentine Week की शुरुआत करता है Rose Day :
यह तो आप जानते ही हैं कि पूरी दुनिया में यह 7 फरवरी को मनाया जाता है। इसी दिन से Valentine Week की शुरुआत भी होती है। लेकिन क्या आपको पता है Rose day के दिन लगभग पूरी दुनिया में 20 करोड़ से भी ज्यादा फूल बेचे जाते हैं। वैसे गुलाब के फूल के कई सारे रंग के होते हैं। प्रत्येक रंग के फूल का अलग ही महत्व होता है।
आपने देखा होगा कि नए रिश्ते की शुरुआत करने से पहले सामने वाले को कुछ उपहार तो देना बनता ही है तो इसलिए ही Valentine Week नए रिश्ते बनाने के लिए सबसे अच्छा मौका माना जाता है क्योंकि यह दिन अपनी Feeling को इजहार करने के लिए best माना जाता है।
ख़ास लोगों को दीजिये गुलाब का फूल :
जरुरी नहीं कि Rose day के दिन आप अपने boyfriend/girlfriend को ही गुलाब का फूल दें। आप अपने दोस्त, पति/पत्नी, बहन, भाई आदि ऐसे बहुत से रिश्ते हैं ,जो हमारे लिए बहुत खास होते हैं। हर रिश्ते के लिए बाजार में एक अलग रंग का गुलाब मौजूद है। इन गुलाबों को आप अपने अनुसार चयन कर खास लोगों को दे सकते हैं।
आइए जानते हैं प्रत्येक गुलाब के रंगों के मायने :
1. Red Rose : लाल गुलाब वैसे तो ख़ास दोस्त भी एक-दुसरे को देते हैं और यदि इस दिन आपको किसी ने लाल रंग का गुलाब दिया है तो इसका मतलब यह है कि वह इंसान आपको बहुत प्यार करता है। यह दिन प्यार करने वाले जोड़े को अपने मन की बात कहने का एक अच्छा मौका देता है |
2. Pink Rose : Pink Rose प्यार, प्रशंसा, ख़ुशी, सहानुभूति का प्रतीक होता है | यह रंग प्यार की भावनाओं को स्पष्ट करता है |
3. Yellow Rose : पीले रंग का गुलाब गहरी दोस्ती की निशानी होती है। पीले रंग को खुशियों का प्रतीक अथवा हँसमुख रंग भी कहते हैं |
4. Orange Rose : संतरी गुलाब जुनून और उत्साह का प्रतीक होता है | अधिकतर Married Couple एक दूसरे को इस दिन Orange Rose देते हैं |
5. White Rose : सफ़ेद रंग का गुलाब शांति का प्रतीक होता है | किसी भी गलती के लिए Sorry मांगने के लिए सफ़ेद गुलाब का प्रयोग करते हैं |
6. Black Rose : काले रंग का गुलाब सभी गुलाबों से बिलकुल अलग होता है। काला गुलाब दुश्मनी का प्रतीक माना जाता है |
गुलाब का फूल देकर कीजिये दिन की शुरूआत :
आप अपनी और अपने पार्टनर की प्यार भरे दिन की शुरूआत Rose देकर करें। फिर चाहे आप Message के जरिये Rose भेजें या फिर कोई Flowers की pic भेजें जिसमे rose शामिल हो । इसके बाद आप ready होकर पूरा दिन अपने पार्टनर के साथ रहें ।
इतना ही नहीं पूरे दिन साथ celebrate करने के बाद जब आप अपने पार्टनर से अलग हो रहे हों तो एक अच्छा सा Bouquet दें और अपने partner को एहसास दिलाएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं । अगर आप इस तरह से अपना “Rose Day” celebrate करेंगे तो आपका partner भी खुश होगा और उसे महसूस होगा कि वह दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान है जिसे आप जैसा Caring Partner मिला।
Couples के लिए यादगार दिन :
सुंदर गुलाब के साथ एक-दूसरे को बधाई देने के लिए यह दिन celebrate किया जाता है । इस दिन couple प्यार का इज़हार करने के बाद Romantic Dinner , Candle Light Dinner , Movies , Long Drive पर जाना पसंद करते हैं । इस दिन Couples अब चाहे वो नए हों या पुराने इस Rose day को बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ मनाते हैं ।
प्यार का इज़हार करने के लिए नया तरीका ढूंढिए :
अगर आपको लगता है कि हाथ में गुलाब देना आपके लिए पुराना हो गया है तो इस बार आप कुछ अलग कीजिये। आप Rose Day के दिन एक ऐसा Bouquet तैयार करवाएं जिसमें हर तरह के Rose Available हों और इस Bouquet को इस तरह से ready करवाएं कि आपकी feelings इसमें साफ़ दिखाई दे और उसमे एक Love Letter भी रखें कि जब आपका partner पढ़े तो आपका हर एक शब्द प्यार के तालाब से डूबा हुआ दिखाई देना चाहिए।
ऐसे सजाएं Bouquet :
अगर आप चाहते हैंप कि आप अने पार्टनर को प्यारा सा Bouquet दें तो यह अच्छा विकल्प है। इसके साथ साथ आप Bouquet में Photo frame भी fit करा सकते हैं जिसमें आप दोनों की कोई प्यारी सी फोटो लगी हो।
अपने Lover की पसंद को जानिये :
इस ख़ास मौके पर आप अपने partner के बारे में यह पता कीजिये कि आपके partner को तोहफे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है और आप उस चीज़ को खरीदकर अपने पार्टनर को देकर खुश कर सकते हैं।
Rose Day जैसे ख़ास पल के लिए हम आपके लिए शायरियों का संग्रह लेकर के आये हैं। जो हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगे।
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िन्दगी है,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियां मनाना भी ज़िन्दगी है !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
महोब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती,
जब तन्हाई में आपकी याद आती है,
होंठो पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर ख़ुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
प्यार के समंदर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पहली मुलाकात,
तू मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
बहाने से आपकी बात करते हैं ,
हर पल आपको महसूस करते हैं ,
इतनी बार सांस न लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पेहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
गुलाब उसे भेजता हूँ जिससे प्यार निभा सकूँ,
चाहता हूँ उसको जिसे पा सकूँ,
दिल में आपकी जगह है बहुत खास,
सारी ख़्वाहिशें पूरी हो जाती है
जब होती हो तुम पास !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
आज बड़ी उलझन में हूँ,
गुलाब को कैसे गुलाब दूँ.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
अगर कुछ बनना हैं तो गुलाब का फूल बनो,
क्योकि ये फूल उसके हाथ में भी
ख़ुशबू छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता है !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
फूल बनकर हम महकना जानते हैं,
मुस्कुरा के हम गम भूलना जानते हैं,
लोग ख़ुश होते हैं हमसे क्योकि,
बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
दूर आपसे हैं हम पर कोई शिकवा नही है,
दूर होते हुए भी भुलाने वाले हम नही है,
हर दिन मुलाक़ात न हो तो कोई बात नही,
आपकी याद आपकी मुलाकात से कोई कम नही !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
अजीब ख्वाहिश में हम खो जाए,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाए,
हम पे तुम एक एहसान तो कर दो,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
फ़िजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फ़िरते हैं हम याद तुम्हारी,
मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहाँ !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
फूल खिलते रहे जिन्दगी की राह में,
हसी चमकती रहें आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही यही दुआ बार बार आपको |
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
बहाने से आपको बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार साँस न लेते होंगे,
जिनती बार हम आपको याद करते है |
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
ज़िन्दगी के हर लम्हे में तेरी जरूरत सी लगती है |
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
अजीब ख्वाहिश में हम खो जाये.
अजीब ख्वाहिश में हम खो जाये,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाए,
हमपे तुम एक एहसान तो करदो,
हमपे तुम एक एहसान तो करदो,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो |
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है |
Rose day की शुभकामनाएँ.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
कभी तुम मुझे करीब से आकर देखना,
कभी तुम मुझे करीब से आकर देखना,
ऐसे नही जरा और पास आकर देखना,
में तुमसे कितना प्यार करती हूँ,
में तुमसे कितना प्यार करती हूँ,
मुझे कभी सीने से लगाकर देखना |
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
आँखों में तेरी डूब जाने का दिल चाहता है,
आँखों में तेरी डूब जाने का दिल चाहता है,
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है,
कोई संभाले मुझे बहक रहे है मेरे कदम,
कोई संभाले मुझे बहक रहे है मेरे कदम,
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है |
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
मेरे दिल ने जब कोई दुआ मांगी है,
तब तुझे मांगी और तेरी वफ़ा मांगी,
जिस प्यार को देखकर दुनिया वाले जला करते है,
जिस प्यार को देखकर दुनिया वाले जला करते है,
तेरी मोहब्बत करने की वो प्यारी सी अदा मांगी |
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
मोहब्बत लफ्ज़ों की मोहताज नहीं होती,
जब तन्हाई में आपकी याद आती है,
होठों पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर ख़ुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है |
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं,
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं |
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
बड़े ही नाजुक से पली हो तुम,
इसलिए तो गुलाब की कली हो तुम
जिसे मिलने की बेकरारी सताए,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम !
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
आपको हमारी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको हमारी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
Leave a Reply