दोस्तों ! जैसा कि आप जानते हैं कि 8 february को propose day है और यह Valentine Week का दूसरा दिन होता है। इस दिन कई लोगों के दिलों में दबी बातें जुबां पर आएंगी। कोई अपने साथी को फूल देकर Propose करेगा तो कोई गिफ्ट देकर। अगर आपको भी अपने साथी को इस ख़ास मौके पर Propose करना है।
इस मोहब्बत के महीने में ना जाने कितने ही दिल हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाते हैं। ख़ास बात तो यह है कि जो Couples साल भर अपने दिल की बात कहने के लिए इस दिन का इंतजार करते हैं, वह ‘Propose Day’ वाले दिन भी अपने दिल की बातें नहीं कह पाते क्योंकि उन्हें यह नहीं पता होता कि वह किस तरह से अपने पार्टनर को अपने प्यार का इजहार करें। तो आइए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जो न केवल आपके पार्टनर को Impress करेगी और हो सकता है कि यह आपकी Life का सबसे यादगार लम्हा बन जाए।
पहले यह सोचें कि आप सचमुच उनसे प्यार करते हैं :
Propose करने से पहले आप बार दिल से सोच लीजिये क्या आप वाकई में अपने partner को इतना चाहते हैं कि अपनी पूरी जिंदगी उन्हीं के साथ बिताएं? और इसके लिए थोड़ा वक्त लें और सब्र से सोचकर अपना decision final करें।
पसंदीदा रिंग चुनें :
यह तो हर लड़की का ख्वाब होता है कि उसका partner प्यार से उसे अपने हाथों में अंगूठी पहनाएं । इसके लिए आप अपने budget के हिसाब से बेहतरीन रिंग चुनें। रिंग खरीदने जाते वक्त हो सके तो आप उनकी सहेली या बहन को साथ ले जाएं।
Propose करने के लिए बेहतरीन planning करें :
यह तो आप सभी जानते ही हैं कि लड़कियों को खास दिन बहुत आसानी से याद रहते हैं। इसलिए आप Propose करने का बेहतरीन समय planned करके रखें। वैसे Sunset का समय एकदम best रहेगा जहाँ आप यादगार तरीके से Propose कर सकते हैं।
Movie दिखाने के बहाने कर सकते हैं अपने प्यार का इजहार:
Propose day के ख़ास मौके पर आप अपनी partner के साथ romantic movie का plan बना सकते हैं और सही मौका देखकर अपने दिल की बात आसानी से कह सकते हैं।
Surprise gifts देकर कर सकते हैं प्यार का इज़हार :
Girls को Surprise gifts बहुत अच्छा लगता है । ऐसे में आप उनको dress , Flowers bouquet , Teddy bear जैसी चीजें उन्हें उनकी सहेली के हाथों भिजवा सकते हैं । इसके अलावा आप उन्हें Basket में उनके favourite Chocolates रखकर उन्हें भिजवा सकते हैं।
Long drive पर ले जाकर कर सकते हैं Propose :
अधिकतर लड़कियों को घूमना-फिरना बहुत ही पसंद होता है। ऐसे में आप ‘Propose day’ वाले दिन अपनी partner को Long drive पर ले जा सकते हैं। अगर आपको रास्ते में कोई Romantic और Beautiful सी जगह दिखे तो आप वहां अपनी partner को propose कर सकते हैं। यकीन मानिए यह लम्हा दोनों के लिए यादगार बन जाएगा ।
सुन्दर फूलों का bouquet भेजकर propose करें :
अगर आप किसी लड़की से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो सबसे पहले उस लड़की को सुन्दर फूलों का bouquet भेजें। उससे वह लड़की और भी ज्यादा इम्प्रेस हो जाएगी। ध्यान रहें कि उन्हें वैसे फूल कभी न भेजें, जिसकी smell से उन्हें एलर्जी हो और bouquet में लड़की के लिए कोई रोमांटिक शायरी भी लिखकर रख सकते हैं।
एक अच्छी Speech ready करें :
Propose day वाले दिन आप एक romantic भरी speech याद कर सकते हैं क्योंकि हो सकता है कि आप अपने दिल की बात जुबां पर नहीं ला पाते और यह भी हो सकता है कि आपके अपने अंदर आत्मविश्वास होने के बावजूद, उस वक्त कुछ बोल ही ना पाएं। इसलिए बेहतर होगा कि प्रपोजल से पहले आप अपनी छोटी सी romantic speech ready कर लीजिये और उसकी practice करते रहें और इस यादगार पल को “Best” बनाना है तो अपने कपड़ों, जूतों और बाकी की accessories का सही से चुनाव करें।
कहां प्रपोज करें :
Propose करने के लिए आप ऐसी जगह चुनें जो आपके दिल में हमेशा यादगार बन जाएगी। इसलिए Proposal करने की जगह भी खास होनी चाहिए। इसके लिए किसी ऐसी जगह का चुनाव करें जो आप दोनों के लिए खास हो या फिर वो जगह जहां जाना आपकी गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश है।
इस तरह से कीजिये प्रपोज :
Propose करने लिए आप घुटनों पर बैठकर प्रपोज करें। इसे अच्छी तरह से निभाएं ताकि वो तरीका भी Memorable होना चाहिए। बस इस बात का ख्याल रखें कि उन्हें ऐसे पल में सहज महसूस करेंगी भी या नहीं। क्या मालुम उन्हें सरेआम propose करना अच्छा ना लगे। तो आप उन्हें एकांत जगह पर memorable propose कर सकते हैं।
Propose Day जैसे ख़ास पल के लिए हम आपके लिए Romantic शायरियों का संग्रह लेकर के आये हैं। जो हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगे।
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए !!
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी !!
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नही करते हैं
क्योंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो
हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी ना,
तो रो रो के में जाएंगे !
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
दीवानी हूँ तेरी मुझे इंकार नही,
कैसे कहदु की मुझे तुमसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी,
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी,
में अकेली ही इसकी गुनेगार नही !!
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है !!
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं !!
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !!
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है !!
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है !!
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
शायरी शायरी में इज़हार हो जाये
शायरी शायरी में इज़हार हो जाये
मैं तुम को कहुँ आयी लव यू
और तुम्हे मुझसे प्यार हो जाए
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
मुझे खामोश राहो में तेरा साथ चाहिए
तहना है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून-ए-इश्क़ को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरी ही ज़ात चाहिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नहीं जाती
वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो
वरना वक़्त के बाद मोहबत जताई नहीं जाती
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं
क्युकी हम उनकी हां या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ, तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे
अगर उन्होंने कर दी ना, तो रो रो के मर जायेंगे
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए !
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
कुछ कहने को दिल करता हैं
जिसे कहते हुए डर लगता हैं
आज प्रोपोज़-डे हैं, कह ही डालते हैं
हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहाँ जहाँ जायेगा मैं वहाँ वहाँ आउंगी,
साया तो छोड़ जाता हैं साथ अँधेरे में…..
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
प्यार क्या हैं ना पूछो तुम मुझसे
क्या बताने से मान जाओगे ?
यु बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंटो से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बया करे हम आपको ये दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियां तुझे दे दू
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
उन्हें चाहना हमारी एक कमजोरी हैं,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मज़बूरी हैं,
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना इतना जरुरी हैं !
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए,
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं !!
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है,
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
हम आपने प्यार का इज़हार इसलिए नही करते है,
क्युकि हम उनकी हाँ या ना से डरते है,
अगर उन्होंने कर दी हा तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी ना तो रो रो के मर जायेंगे,
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
प्यार क्या है पूछो तुम मुझ से,
क्या बताने से मन जाओगे ?
यू बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देख लो तो जान जाओगे,
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल का हाल की,
तुम ही हो जिसके बगेर हम रहे नही सकते,
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बेठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बेठा,
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती,
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
हमदम तो साथ-साथ चलते हैं,
अरे रास्ते तो बेवफा बदलते हैं,
तुम्हारा चेहरा है जबसे मेरी आँखों में,
मेरी आँखों से लोग जलते हैं !
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
तुम्हे चाहना हमारी कमजोरी है
कुछ कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है
तुम क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं..?
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं,
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं,
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजूर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जोह चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा.
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
तुम्हें देखे बिना तुम्हारी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुमसे मिले बिना तुम्हारा हाल बता सकता हूँ,
है मेरे प्यार में इतना दर्द,
अपनी आँख का आंसू तुम्हारी आँख से गिरा सकता हूँ !
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं
तू एक नज़र हम को देख ले बस
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है
दुनिया को हम क्यों देखे
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है !
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
साथ अगर दोगे मुस्करायेंगे ज़रूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर
राह में कितने कांटे क्यू न हो,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर !
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मैं जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती !
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
साथ अगर दोगे मुस्करायेंगे ज़रूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर
राह में कितने कांटे क्यू न हो
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर !
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए !
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
रग रग में है जो बिखरी वो खुशबु तुम्हारी है
मैदान इ इश्क़ की बाज़ी इस दिल ने भी हारी है
मुझे यु छोड़ जा बेशक भले पर भूल ना पाओगी
तेरे हर शिकवे पर भारी ये मोहब्ब्त हमारी है
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
जिन्दगी जख्मो से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो है एक दिन मौत से
फिलहाल प्यार के साथ जिन्दगी जीना सीख लो
हैप्पी प्रोपोज़ डे ( Happy Propose Day )
आपको हमारी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको हमारी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
Leave a Reply