नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को वडनगर के मेहसाना जिले में हुआ। नरेन्द्र मोदी वडनगर रेल्वे स्टेशन पर अपने पिता के साथ चाय बेचने में मदद करते थे और कुछ समय बाद में अपने भाई के साथ बस स्टैंड के पास खुद का चाय का स्टाल चलाना शुरू कर दिया।
उन्होंने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा 1967 में वडनगर से ही प्राप्त की, उनके शिक्षक ने उनके बारे में बताया की वे एक साधारण विद्यार्थी के साथ एक जबरदस्त वाद-विवादी भी थे। वाद विवाद में उनकी वाक्पटुता के लिए शिक्षको ने उन्हें सम्मानित भी किया !
मोदी नाटक बनाते समय कोई ऐसी भूमिका निभाते थे जो उनके जीवन से भी बड़ा हो , और इसी का प्रभाव उनके राजकीय जीवन पर भी पड़ा। 1987 में नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, और सामाजिक हितो के कई काम उन्होंने बीजेपी में रहकर किये। उन्होंने Business के Privatisation और छोटे Business को बढ़ावा दिया। 1995 में मोदी राष्ट्रीय मंत्री के रूप में नियुक्त हुए ।
2007 और 2012 में मोदी पुनः गुजरात के मुख्यमंत्री नियुक्त हुए और तब से मोदी हिन्दित्वावादी बातो पर कम और आर्थिक development पर ज्यादा ध्यान देने लगे। गुजरात के विस्तार और प्रगतिशील होने का श्रेय आज भी मोदी जी को ही दिया जाता है। आज उनका गुजरात मॉडल (Gujarat Model ) पुरे राष्ट्र में प्रसिद्ध है।
जून 2013 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की और से मोदी को प्रधानमंत्री उम्मेदवार घोषित किया गया। जहाँ कई लोगो ने पहले से ही उन्हें भारत का प्रधानमंत्री मान लिया था क्योंकि कई लोगो का मानना था कि मोदी में भारत की आर्थिक स्थिति बदलने का और भारत का विकास करने की ताकत है और अंत में मई 2014 में उन्होंने और उनकी बीजेपी पार्टी में लोकसभा चुनाव में 534 में से 282 सीट प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत हासिल की और इसी जीत के साथ उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को हराया ,जो पिछले 60 सालो से भारतीय राजनीति को संभाल रही थी और भारतीय जनता ने उस समय दिखा दिया था कि वे मोदी के रूप में भारत में बदलाव लाना चाहते हैं ।
पूरा नाम : नरेन्द्र दामोदरदास मोदी
जन्म : 17 सितम्बर 1950.
जन्मस्थान : वडनगर, जि. मेहसाना (गुजरात).
पिता : दामोदरदास मूलचंद मोदी
माता : हीराबेन मोदी
विवाह : जशोदाबेन मोदी
राजनीतिक दल : भारतीय जनता पार्टी
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा कहे गए प्रेरणादायक अनमोल सुविचार :-
Quote 1 :- काम को ही महत्वाकांक्षा बन जाने दीजिये. ||
Let work itself be the ambition.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 2 :- मन कभी समस्या नहीं है ; मानसिकता है . ||
Mind is never a problem; mindset is.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 3 :- समाज की सेवा करने का अवसर हमें अपना ऋण चुकाने का मौका देता है . ||
By getting an opportunity to serve society, we get a chance to repay our debt.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 4 :- मेरे लिए राजनीति महत्वाकांक्षा नहीं है … बल्कि एक मिशन है. ||
Politics for me is not Ambition… but a Mission.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 5 :- गुजरात में मुसलमानों के बीच साक्षरता किसी भी अन्य राज्य की तुलना में अधिक है. ||
Literacy among Muslims in Gujarat is higher than any other state.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 6 :- हमारा लक्ष्य भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास है. ||
Our goal is Gujarat’s growth for India’s growth.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 7 :- इच्छा + स्थिरता = संकल्प. संकल्प + कड़ी मेहनत = सफलता ||
Desire + stability = Resolution. Resolution + Hard work = Success .
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 8 :- मेरे लिए धर्म काम के प्रति निष्ठा है और निष्ठापूर्वक काम करना धार्मिक होना है. ||
Religion to me is devotion to work and devotedly working is being religious.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 9 :- राजनीति में कोई पूर्ण विराम नहीं होता. ||
There is no full stop in politics.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 10 :- कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती , वह संतोष लाती है. ||
Hard work never brings fatigue, it brings satisfaction.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 11 :- आईटी + आईटी = आईटी ; इंडियन टैलेंट + इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी = इंडिया टुमारो ||
IT+IT = IT Indian talent + Information technology = India Tomorrow.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 12 :- लोकतंत्र में , जनमत हमेशा निर्णायक होता है और हम सभी को विनम्रता के साथ इसे स्वीकार करना होगा. ||
In democracy, people’s verdict is always final and we all have to accept it with humility.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 13 :- हम किसी व्यक्ति की सनक के हिसाब से सरकार नहीं चलाते , हमारा विकास सुधारों द्वारा संचालित है , हमारे सुधार नीति द्वारा संचालित हैं और हमारी नीतियां लोगों द्वारा संचालित हैं.||
We do not run government on whims of an individual, our progress is reforms driven, our reforms are policy driven and our policies are people driven.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 14 :- केंद्र सरकार की आतंकवाद से निपटने की कोई इच्छा नहीं है . यह समय की माँगा है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए , जैसा की अमेरिका ने ९/११ के बाद किया और तबसे आतंकवादी उस देश की तरफ देखने की हिम्मत नहीं कर पाए. ||
The government at the Centre has no will to tackle terrorism. It’s a demand of time to take strict action against terrorism which the United States did after 9/11 and since then terrorists didn’t dare to target the country .
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 15 :- हम में से हर किसी के अन्दर अच्छे और बुरे दोनों गुण होते हैं . जो अच्छों पर ध्यान केन्द्रित करने का निर्णय लेते हैं वो जीवन में सफल होते हैं. ||
Each one of us has both; good and evil virtues. Those who decide to focus on the good ones succeed in life.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 16 :- कांग्रेस एक 125 वर्षीय बुढ़िया बन गयी है और देश के लिए एक बोझ है. भारत को ’29 साल की नौजवान’भाजपा की जरूरत है. ||
Congress has become a 125-year-old elderly woman and is a burden for the country. India needs the ’29-year-old-young’ BJP.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 17 :- जब हम कहते हैं कि प्रधानमंत्री कमजोर है तब हम उसकी शारीरिक योग्यता के बारे में बात नहीं कर रहे होते. हमारा मतलब होता है कि जिस पद पर वो बैठे हैं उसकी गरिमा कम हो गयी है . जिस कार्यालय में वो बैठते हैं , प्रधानमंत्री कार्यालय उसे सबसे ताकतवर माना जाता है , शश्क्त कार्यालय , लेकिन इस कार्यालय की शक्ति दिखाई नहीं देती. ||
When we say that Prime Minister is weak, we are not discussing his physical fitness. We mean that the dignity of the post he is holding has been lowered. The office where he sits, the PM’s office is supposed to be the most powerful, strong office, but the strength of the office is not visible.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 18 :- जब कोई और खिलाड़ी कम रन बना कर आउट होता है तो लोग दुखी नहीं होते , लेकिन सचिन तेंदुलकर अगर ९० रन पर भी आउट होता है तो उसकी आलोचना होती है क्योंकि लोग उसका आंकलन एक अलग स्तर पर करते हैं . मैं खुश हूँ कि मुझे भी उम्मीदों के पैमाने पर आँका गया है , न कि यश-अपयश के पैमाने पर. ||
People are not upset when any other player is out with a low score, but if Sachin Tendulkar is out even at 90, he is criticised because people judge him on a different scale. I’m glad that I, too, have been judged on a scale of expectations and not on a scale of credit and discredit.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 19 :- नाग पंचमी का पर्व इसलिए बनाया गया था क्योंकि सांप मानसून में बाहर निकलते हैं. डरने वाले उन्हें जान से मार सकते हैं. साँपों की पूजा करने की परंपरा इसलिए शुरू की गयी थी ताकि कोई उन्हें मारे नहीं. ||
Nag Panchami was created because snakes come out in the monsoon. People who are scared might kill them. The tradition of worshiping the Nag was started so that no one kills them.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 20 :- केवल वो जो निरंतर चलते रहते हैं बदले में मीठा फल पाते हैं …..सूरज की अटलता को देखो- गतिशील और लगातार चलने वाला , कभी ठहरने वाला नहीं ….इसलिए बढ़ते रहो. ||
Only those who keep walking get sweet returns… look at the sun’s perseverance – dynamic & always on the move, never dormant… hence keep moving.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 21 :- मैं केंद्र की सरकार को चेतावनी देना चाहता हूँ कि कश्मीर का मुद्दा बहुत संवेदनशील है और उन्हें किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले देश की जनता को विश्वास में लेना होगा. ||
I want to warn the Central government that the Kashmir issue is very sensitive and they will have to take people of the nation into confidence before reaching to any conclusion.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 22 :- काम करने का कोई अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं उसमे अपनी आत्मा डाल देता हूँ . ऐसा हर एक अवसर अगले का द्वार खोल देता है. ||
An opportunity to work is good luck for me. I put my soul into it. Each such opportunity opens the gates for the next one.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Quote 23 :- पश्चिम में लोगों ने भारतीयों के प्रति एक गलत धारणा बना रखी है क्योंकि हम पेड़ों की पूजा करते हैं. हम पेड़ों को देवी-देवता का नाम देते हैं और फिर भी उन्हें काट देते हैं. इसी तरह, हिन्दू देवता किसी न किसी जानवर, पक्षी या पेड़ से सम्बंधित होते हैं. ये हमें उनका सम्मान करना सिखाता है. ||
People in the West have created a wrong impression of Indians because we worship trees. We term trees as deities, yet cut them down. Similarly, Hindu gods are associated with one or another animal, bird or tree. This teaches us to respect them.
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
आपको हमारी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको हमारी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
Leave a Reply