दोस्तों ! दसवीं और बाहरवीं board exams का schedule आ चूका है। अगर आप CBSE Board Exams की preparation की tension से घिरे हुए हैं तो आप थोड़ा सतर्क हो जाइए। Experts के अनुसार अगर students ने Exam time में फ़ालतू की टेंशन लेनी शुरू कर दी तो फिर जिन subjects की वे तैयारी कर रहे हैं , उन्हें भी tension के कारण prepare किया हुआ भूल जाएंगे।
सबके मन में यही उलझन रहती है कि अगर Maths का Exam अगर शुरू में हुआ तो कि इसकी preparation के लिए हमारे पास time नहीं मिलेगा और अगर वहीँ अगर यह Exam last में हुआ तो सारे Subjects में Maths का Exam last तक हम पर दबाव सताता रहता है। अगर इस subject के लिए Planning के साथ Smart Study कर ली जाये तो यही subject हमारे लिए काफी आसान बन सकता है।
आपको तो मालुम ही है कि बाहरवीं के Exams march से ही start होने हैं और इसके लिए Maths में बेहतरीन प्रदर्शन तो करना ही होगा , इसके लिए पहला और सबसे बढ़िया उपाय यही है कि सबसे पहले आपको अपने mind को Cool और Refresh रखना होगा। तो आइए दोस्तों ! जानते हैं Maths के लिए Smart study tips जो आपके लिए काफी helpful रहेगी।
NCERT Book से कीजिये Revision :
इन दिनों में आप क्या, कैसे और कब पढ़ें ? इन पर विचार करना बेहद जरुरी क्योंकि practice और revision जितना होगा , उतना ही बेहतर तरिके से आप Exam दे पाएंगे। जरुरत के subjects को वक़्त दें और सबसे पहले अपना timetable create करें , जिसे किसी भी कीमत पर आपको follow करना ही है। NCERT की book पढ़ने के बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आप थोड़ी और deep study के लिए Sample Papers को try कर सकते हैं।
Selected Topics को ही पढ़ें :
अगर आपका अपना Syllabus complete नहीं हुआ है और आपके पास पर्याप्त समय भी नहीं बचा है तो आपके पास एक ही option बचता है और वो है Selected Topics को पढ़ने का। यह उनके लिए बेहतर option हो सकता है जिन students ने Exam time में Smart way में Study नहीं की। Selected topics को पढ़ने के बाद अगर student के पास समय बचता है तो वो Important topics को और deeply पढ़ सकता है।
Maths के इन topics को जरूर पढ़ें :
Experts के अनुसार Linear Programming , Probability , Matrix Method , Plain and Line , Application Of Integration , Definite Integration आदि topics पर हर साल 6-6 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं। यह Pattern पिछले 10-12 साल से चलता आ रहा है। ऐसे में आप इन topics को जरूर पढ़ लें। इस तरह आप Properties of Determinants , Maxima-Minima , Tangent , Vectors की भी Smart Study कर सकते हैं। इनमे से भी हर साल 4-4 नंबर के सवाल के पूछे जाते हैं।
ऐसा होगा Maths का format :
Maths एक ऐसा subject है , जिसके exam के बाद यह सबके जुबान पर चर्चित रहता है। हर student दूसरे से यह जरूर पूछता मिलेगा कि कितने सवाल out of syllabus थे , Exam आसान था या मुश्किल , कितने अंकों वाले सवाल attempt किये और कितने छोड़े आदि। आपको पता है साल 2017 में maths exam पर कई तरह के सवाल उठने लगे , जिसके बाद CBSE ने Maths के Subject pattern में बदलाव करने का फैसला किया , जो इस प्रकार है :
1. इस Exam में करीब 20% questions आसान category , 60% normal questions और बचे 20% कठिन category से पूछे जाएंगे।
2. बेहद छोटे उत्तर वाले, लेकिन Important माने जाने वाले 20 अंकों के प्रश्न भी अलग-अलग subjects के अनुसार पूछे जाएंगे।
3. 2 अंकों वाले questions की संख्या 8 होगी यानी आपके पास 16 नंबर इस category से बड़ी easy way में आपको मिल जाएंगे। बस आपको अपनी study smart रखनी होगी।
4. 1 अंक के चार questions पूछे जाएंगे , जिसके कुल 4 नंबर होंगे।
5. 4 अंकों के ग्यारह प्रश्न होंगे , जिनके कुल 44 नंबर बनते हैं।
6. 6 अंकों के छः प्रश्न होंगे , जिनके कुल 36 नंबर बनते हैं।
7. HOTS (high order tihinking skills) से related कुल questions मिलाकर 10 अंकों के पूछे जाते हैं , जिनमे 2 अंकों के तीन questions और 4 अंक का एक प्रश्न रहता है।
8. कोशिश कीजिये कि आप ज्यादा नंबर वाले questions को solve करने की कोशिश करें।
9. Pre-boards होने के बाद आप उन पहलुओं पर गौर करें , जहाँ आप अधिक गलतियां करते हैं।
ऐसे होगी Maths की marking :
Maths का पूरा exam 100 नंबरों का होगा , यह तो आप जानते ही हैं। जिसमे अलग-अलग नंबर वाले 29 questions होंगे। आप तो जानते ही होंगे कि इसमें हर step के नंबर होते हैं और आपकी ज़रा सी भी चूक आपके नंबरों को खराब कर सकती है , इसलिए यहाँ ध्यान देना बेहद जरुरी है कि किस category से कितने marks के questions पूछे जाएंगे। तो आइए दोस्तों ! हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार से होगी आपकी marking :
1. Relation Functions के questions total 10 नंबरों होंगे।
2. Algebra से कुल 13 नंबरों के questions पूछे जाएंगे।
3. Calculus में से 44 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे
4. Linear Programming में से सबसे कम यानी सिर्फ 6 नंबरों के प्रश्न पूछे होंगे।
5. Probability में से 10 नंबर , Vector व 3 Dimensional Geometry से 17 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
ध्यान देने योग्य बातें :
1. Calculus पर अपना ख़ास ध्यान दीजिये आपकी calculation में ज़रा सी भी गलती आपके नंबरों को less करवा सकती है।
2. Calculus के questions सबसे ज्यादा numbers के आते हैं और Calculus के integration से जुड़े questions कुछ सालों बाद दोहराएं भी जाते हैं , इसलिए यह जरुरी है कि आप पिछले कुछ सालों के questions की अच्छी तरह से practice कर लें।
3. यदि आपको कोई question न आता हो तो आप पूरा question छोड़ने के बजाय उसके जितने भी step आपको आते हों , वो जरूर कर लीजिये , क्योंकि maths एक ऐसा subject है जिसमे आपको हर एक step के नंबर मिलते हैं।
4. अगर आपको पूरा question ही नहीं आ रहा हो तो उसको solve करने का Formula लिख देने से भी आपको नंबर मिल जाएंगे।
Time-Limit के अंदर Complete कीजिये अपना Exam :
यह एक most important चीज़ है कि सभी Students अपने Exam देने की Speed पर अधिक ध्यान दें। अगर आपका Exam 3 घंटे का है तो आप अपनी पूरी कोशिश कीजिये कि मैं इसे ढाई घंटे में ही पूरा कर दूँ और बचा हुआ आधा घंटा revision के लिए रखूं ताकि अगर आप कोई चीज़ भूल गए या कुछ गलत दिया तो आप इसे समय रहते Improve कर सकें।
आपको हमारी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको हमारी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
Leave a Reply