देखा गया है की हर इन्सान में कुछ ना कुछ कमी होती है. उसे समाज ही नही अपितु उसके अपने भी साथ छोड़ने लगते है. आज मैं आपको ऐसे ही एक माँ-बेटे की कहानी सुनाने जा रहा हूँ. एक माँ जो अपने बेटे से बहुत लाड – प्यार करती थी. लेकिन उसकी एक आँख न होने के कारण उसका बेटा उससे बहुत नफरत करता था. वह अपनी माँ का चहरा भी नही देखना चाहता था, क्योंकि उसे लगता था की उसके माँ के कारण स्कूल में उसका अपमान होता है.लोग उसका मजाक उड़ाते हैं, उसे चिढ़ाते हैं. वह अपनी माँ से दूर रहना चाहता था, और एक दिन वह अपनी माँ को छोड़कर दूर चला गया. वहाँ जाकर खूब अच्छे से पड़ाई करने के बाद एक अच्छी नौकरी करने लगा. कुछ सालो बाद शादी कर वह वहीं सेटल हो गया. एक दिन अचानक उसकी टक्कर एक बूढी औरत से हुई जिसे देखकर वह देख अंजान का वर्ताव करने लगा. पहचान कर भी नहीं पहचाना. दरअसल वह उसकी माँ थी जिसे देख कर भी वह उन्देखा कर रहा था. पर माँ की आँखों ने अपने बेटे को पहनचन लिया था. कुछ दिनों बाद उसे किसी काम से अपने घर जाना पडा. वहाँ जाकर उसे पता चला की उसकी माँ की मुत्यु हो गयी है. बूढी माँ जाते-जाते एक आखिरी चिट्टी छोड़ गयी थी. जिसमे लिखा था की जब तुम छोटे थे तब एक एक्सीडेंट में तुम्हारी एक आँख ख़राब हो गयी थी मुझे यह बात अच्छी नही लगी. मै चाहती थी की मेरा बेटा पूरी दुनिया अपने दोनों आँखों से देख सके इसलिए मैंने अपनी एक आँख तुम्हे देकर समाज के ताने अकेले सुनने लगी. माँ की यह बात सुनके वह फूट-फूट कर रोने लगा !
दोस्तों कहते हैं मां बाप बिना जिंदगी अधूरी होती है. जरा याद करें अपने बचपन के दिनों को जब हमारे माता पिता ने हमारे लिए रात – रात जग कर हमारा ध्यान रखा. हमारी हर जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने अपनी इच्छाओं का गला घोटा। क्या नहीं करते हैं हमारे माता पिता हमारे लिए. हमारी हर जरूरत को पूरी करते हैं.क्या आप जानते हैं एक ऐसा इंसान जिसने आपको तब से प्यार किया जब आप इस दुनिया में भी नहीं थे और वह थी आप की मां बहुत दुख होता है जब ऐसी घटना सुनने को आती है की कोई बेटा अपने मां बाप को कुछ समझता नहीं है या फिर कुछ लोग अपनी खुशियों के लिए अपने मां बाप को वृद्धाश्रम भेज देते हैं. अक्सर यह देखा जाता है कि जब मां-बाप को उनके बच्चों की जरूरत सबसे ज्यादा होती है तभी बहुत से बच्चे अपनी चंद खुशियों के लिए अपने मां बाप को छोड़ देते हैं.
दोस्तों मैं आपको अपनी एक घटना सुनाने जा रहा हूँ. एक दिन मैं सो रहा था और अचानक मुझे एक सपना आया मैंने सपने में देखा कि मेरी माँ अब इस दुनिया में नहीं रही. और जैसे ही मैंने यह सपना देखा मैं सपने में ही रोने लगा वह भी फूट फूट कर. मेरी नींद इस डरावने सपने से टूट जाती है. मैं अपने आप को रोने से नहीं रोक पा रहा था क्योंकि मैं इस घटना को जो मैंने सपने में देखा नहीं समझ पा रहा था. मैं बस रोता ही जा रहा था और काफी देर तक रोता रहा. मैं जानता हूँ कि मैं अपने माता पिता को बहुत प्यार करता हूँ. मैं सब कुछ छोड़ सकता हूं पर अपने माता पिता को कभी भी नहीं. चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी कीमत चुकानी पड़े.
आपको हमारी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको हमारी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
Leave a Reply