हेल्लो दोस्तों ! हमने कई सारे facts के बारे में आपको जानकारी दी और आज भी हम आपको मानव शरीर से सम्बंधित facts से परिचित कराने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपको काफी ज्यादा जानकारी मिलने वाली है। तो आइए दोस्तों ! हम आपको मानव शरीर के बारे में ऐसे ही कुछ मजेदार तथ्य बताने जा रहे हैं जो अपने शायद ही कहीं सुना हो।
1. चाहे दिन हो या रात जितने समय में आप ‘I Love You’ कहोगे उतने समय में आपकी 20,000 cells मर जाएगी और इनकी जगह नई पैदा भी हो जाएगी !
2. यदि कोई इंसान पूरे जीवनकाल में दाढ़ी न कटवाए, तो यह 13 फीट तक बढ़ सकती है !
3. यदि धरती पर मौजूद सभी जीवों की दौड़ करवाई जाए तो इंसान सबसे लंबे समय तक भागेंगे !
4. यदि आप एक जगह आराम से खड़े हो तो इसमें भी आपकी 300 muscles का प्रयोग हो रहा है !
5. हमारा खून एक दिन में 65 बार किडनी से पास होता है !
6. किसी इंसान की डर से मौत इसलिए हो जाती है क्योंकि डरने पर हमारी बाॅडी से बहुत ज्यादा मात्रा में ‘adrenaline‘ release होता है जो ज्यादा होने पर जहर बन जाता है !
7. जब इंसान रोना शुरू करता है तो वह और भी पुरानी बुरी बातों को याद करने लगता है ताकि थोड़ा और ज्यादा रोया जा सकें !
8 . शीशे के सामने खड़े होकर बोलना आपको mentally मजबूत बनाता है !
9. एक इंसान 7,000,000,000,000,000,000,000,000,000 atom से मिलकर बना होता है ! (7 Octillion).
10. हमारा शरीर अंधेरे में चमकता है लेकिन जो रोशनी हम छोड़ते है वह हमारी आंखो द्वारा देखी जाने वाली रोशनी से 1000 गुना कम होती है !
11. यदि मानव दिमाग एक कंप्यूटर हो तो यह एक सेकंड में 38 हजार ट्रिलियन ऑपरेशन perform कर सकता है ! लेकिन दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर इसका 0.002% ही कर पाता है !
12. आपके एक कदम चलने में 200 मांसपेशियों का जोर लगता है !
13. खाने को मुँह से पेट तक पहुंचने में केवल 7 सेकंड लगते है !
14. जब हम अपने मुँह पर पानी डालते है तब हमारी दिल की धड़कन कम हो जाती है !
15. जब इंसान ज्यादा टेंशन में होता है तो खून गाढ़ा होने लगता है जिससे खून के थक्के जमने के chance रहते है ! यही कारण है कि ज्यादा टेंशन करने से हार्ट अटैक आता है !
16. पूरे शरीर में केवल दाँत ही ऐसी चीज है जो टूटने के बाद खुद की मरम्मत नही कर सकता !
17. पूरे जीवन में हम सांस के जरिए 20 किलो से ज्यादा धूल-मिट्टी अपने अंदर खींच लेते है !
18. उल्टी आने से 30-35 सेकंड पहले आपका मुँह लार से भर जाता है ऐसा इसलिए होता है ताकि पेट के खतरनाक एसिड से मुँह को बचाया जा सके और यह एक उल्टी आने का सिग्नल भी है !
19.मानव शरीर 230 जगहों से तुड़-मुड़ सकता है !
20.इंसानी खून, पानी से छः गुना गाढा होता है !
21.जाँघ की हड्डी कंक्रीट से भी चार गुना मजबूत होती है !
22.हमारी नाक और कान उम्रभर बढ़ते रहते है यही कारण है कि बूढ़े लोगों के कान लंबे-लंबे होते है !
23.हमारे बाल भी उसी पदार्थ से बने होते है जिनसे नाखून बने होते है !
24.जब हम छींकते है उस समय केवल दिल को छोड़कर पूरी बाॅडी काम करना बंद कर देती है !
आपको हमारी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको हमारी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
Leave a Reply