दोस्तों ! Stayreading.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है और आज हम आपके लिए IAS करियर से सम्बंधित बहुत ही मज़ेदार और महत्वपूर्ण पोस्ट बताने वाले हैं। आपको पता है देश में IAS का जूनून इस कदर छाया हुआ है कि इसका सीधा अंदाजा प्रतिवर्ष इसमें भाग लेने वाले युवाओं की बढ़ती संख्या देखकर ही लगता है। अगर पिछले दस साल की रिपोर्ट देखी जाए तो तब से लेकर अब तक तीन गुना युवाओं की इस क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है।
UPSC द्वारा हर साल आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित service के लिए होने वाले इस exam के जरिये IAS, IPS, IFS समेत Group A level की देश में करीब दो दर्जन services की नियुक्तियां की जाती है और भी ऐसी अधिक जानकारी के लिए हम आपको बताते हैं IAS बनने के लिए क्या हैं बेहतरीन tips !
Group A और B में शामिल Services :
Group A में भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय आयुध कारखाना सेवा , भारतीय डाक सेवा , सिविल लेखा सेवा , भारतीय रेलवे यातायात सेवा, रेलवे लेखा सेवा, रेलवे कार्मिक सेवा, भारतीय सूचना सेवा, भारतीय व्यापार सेवा, कॉर्पोरेट विधि सेवा सहित Group B की भी कुछ importants सेवाएं शामिल होती है। इसके अंदर दिल्ली , अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन व दीव , दादरा व नगर हवेली सिविल व पुलिस सेवा , पांडिचेरी सिविल व पुलिस सेवा भी इसमें शामिल है।
Govt. Jobs की तरफ बढ़ता आकर्षण :
भारत के अंदर Civil Services को लेकर पिछले करीब दस वर्षों में युवाओं का जो जबरदस्त आकर्षण बढ़ा है , वह काफी चौंकाने वाली बात है। एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार govt. jobs की संख्या अभी तक भले ही न बढ़ी हो लेकिन पिछले 10 वर्षों में आवेदन करने वालों की संख्या 9 लाख से बढ़कर 3 करोड़ हो गयी है और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में इसकी संख्या और भी बढ़ने वाली है।
प्रतिवर्ष बढ़ते जा रहे हैं आवेदन करने वाले युवा :
Civil Services Exams की अगर बात की जाए तो पिछले दस वर्षों में युवाओं की संख्या में साढ़े तीन गुना ज्यादा इज़ाफ़ा हुआ है। इनमे हर वर्ष आवेदन करने वाले युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी होती रही है।
Civil Services के लिए आवश्यक योग्यता :
Civil Services Exams में शामिल होने के लिए आपको किसी भी University से Graduate होना जरुरी है। इसके लिए न तो कोई marks depend करते हैं और न ही कोई stream depend करती है। Civil Services Exams में आवेदन करने वाले युवा की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति /अनु. जनजाति के आवेदक के लिए अधिकतम उम्र में 5 वर्ष और OBC से सम्बंधित आवेदक के लिए 3 वर्ष की छूट मिल जाती है।
Candidates की उम्र सीमा :
Civil Services में General category का candidate Civil Services Exams में अधिकतम 6 बार शामिल हो सकता है। वहीँ OBC category का candidate 9 , अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है।
Exam देने के Steps :
प्रारंभिक परीक्षा :
Civil Services में चयन UPSC द्वारा तीन चरणों के आधार पर होता है। पहले चरण में एक तरह से Screening test होता है। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित 200-200 नंबर के दो question paper होते हैं। इसमें पहले question paper सामान्य अध्ययन का होता है और दूसरी सिविल सेवा एप्टिट्यूट टेस्ट (CSAT) है। CSAT के exam में 33 percent प्राप्त करने वाले candidate को उत्तीर्ण माना जाएगा। इसमें Merit की गणना GS के पेपर के आधार पर की जाएगी। गलत उत्तरों के लिए negative marking भी होती है । इसलिए उत्तर को सोच समझकर देना चाहिए।
प्रधान परीक्षा :
प्रारंभिक परीक्षा qualify करने के बाद candidate प्रधान परीक्षा में प्रवेश दिया जाता है। इसके अंदर Indian languages और English का Compulsary Qualifying Exam होता है। इन दोनों question papers में कम से कम 25 प्रतिशत marks लाना compulsary है क्योंकि इसी के बाद बाकी question papers की answer sheet जांची जाएंगी। इसके अलावा , निबंध का compulsary question paper भी है, जिसके लिए 250 marks निर्धारित है।
इसमें तीन घंटे की अवधि में किसी एक ही विषय पर निबंध लिखना होता है। प्रधान परीक्षा में सामान्य अध्ययन के चार compulsary question paper भी होते हैं। प्रत्येक question paper के लिए 250 marks निर्धारित हैं। UPSC की list से कोई एक वैकल्पिक विषय भी चुनना होता है , जिसके 250-250 marks के दो paper होते हैं।
साक्षात्कार (Interview) :
प्रधान या मुख्य परीक्षा के marks के आधार पर vacancies की तुलना में करीब ढाई गुना Candidates को Interview के लिए UPSC के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय धौलपुर हाउस बुलाया जाता है। इसके कुल 275 अंक होते हैं।
Final Selection :
प्रधान परीक्षा और Interview के marks के आधार पर Merit list बनाई जाती है। Selected Candidates को उनकी सेवा के अनुसार प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है।
इस परीक्षा के लिए Coaching जरुरी नहीं है :
Civil Services की तैयारी हेतु यह जरुरी नहीं कि Coaching से ही इस परीक्षा को clear किया जा सकता है। Full Concentrated होकर सभी concepts को अच्छे से समझकर आसानी से clear किया जा सकता है। सामान्य अध्ययन के लिए NCERT की छठी से बारहवीं तक के अलग अलग subjects को अच्छे से पढ़कर तैयारी की जा सकती है। इसके साथ-साथ आप Newspapers पढ़ें और notes जरूर बनाएं। परीक्षा के पांच से छह महीने पहले से ही आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
सिविल सर्विस परीक्षा के लिए Online help भी ली जा सकती है :
सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए अब online कई tools available हैं। अगर आप इसकी smart study करना चाहते हैं तो आप online services की help ले सकती हैं , जहाँ सभी contents update के साथ साथ , mock test की services available हैं।
Clear IAS App :
अगर आप civil service exam की तैयारी शुरू करना चाहते हैं तो इसमें यह application आपकी बहुत help करेगा। यह application आपको android और ios device के लिए मौजूद है। इस application में ख़ास बात यह है कि इसमें आप Mock test भी दे सकते हैं। खुद की ability जानने के लिए mock test बेहतरीन जरिया होता है।
इसके साथ साथ आपको यहाँ guidance, strategy, Books, Online Study Material Syllabus के हिसाब से कर सकते हैं। साथ ही प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज, मेन्स और इंटरव्यू की तैयारी Syllabus के हिसाब से कर सकते हैं। साथ ही, प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज , मेन्स टेस्ट सीरीज , current affairs का लाभ भी उठा सकते हैं। इस exam को लेकर UPSC के toppers की क्या strategy रही है , वह भी इस जगह पर देख सकते हैं।
UPSC App :
Civil Services Exams की तैयारी के लिए यह app उपयोगी है और यह app आपको google play store पर available है। यह app current affairs और news updates जैसी चीज़ें देता है। English Newspapers से exams से daily affairs आपको यहाँ मौजूद मिलेंगे। इसके साथ-साथ यहाँ पर आपको History , Geography, Economics आदि से जुड़े video lectures भी मिल जाएंगे। यहाँ आप quiz और test series में भी हिस्सा ले सकते हैं। इससे आपकी तैयारी में काफी मदद मिल सकती है।
IAS UPSC App :
यह application आपको google play store पर आसानी से मिल जाएगा। इस application की अच्छी बात यह है कि इसका उपयोग offline mode पर भी किया जा सकता है। Current affairs और news update की तैयारी के लिए इसकी मदद ली जा सकती है। इसके साथ साथ यह Bank PO , SBI, SSC आदि की तैयारी करने वाले candidates के लिए भी काफी उपयोगी है। इस app से आपको daily एक flash card मिलेगा। इस flash card का use आप offline भी कर सकते हैं।
Daily Current Affairs, GK Quiz :
Daily Current Affairs और GK की तैयारी के लिए इस app की मदद ली जा सकती है। यह app आपको google play store पर मिल जाएगा और यह app english और hindi दोनों में available है। इस app पर दिन की बड़ी खबरों को आप पढ़ सकते हैं। जिससे आपको current affairs की तैयारी हो जाती है। यहाँ पर आपको daily new quiz मिल जाएंगे। इस app की ख़ास बात यह है कि आप इसे offline mode पर भी चला सकते हैं। इसके अलावा इस app में खासियत यह है कि पढ़ने के लिए bookmark की सुविधा भी दी गई है।
Constitution of India App:
Civil service exam की तैयारी के लिए भारतीय संविधान से जुड़े contents आपको यहाँ मिल जाएंगे। यह application google play store पर मिल जाएगा। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में मौजूद है। यह Offline mode पर भी available है। इसमें संविधान से जुड़े multiple choice questions भी मिलेंगे , जिससे आपको तैयारी में काफी मदद मिलेगी।
NCERT Books App :
यह application इस परीक्षा की तैयारी हेतु काफी मददगार साबित होती है। यहाँ पर कक्षा पहली से बारहवीं तक की NCERT Textbooks available हैं। यहाँ पर आपको video chapters , solutions आदि भी मिल जाएंगे।
आपको हमारी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको हमारी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
Leave a Reply