हेलन केलर, जो न तो बोल सकती थी और न ही सुन सकती थी और न ही देख सकती थी। जन्म के कुछ महिनों बाद ही हेलन केलर बहुत ही ज्यादा बीमार पड़ गयीं और इसी बिमारी के चलते उनके बोलने, सुनने, और देखने की शक्ति भी ख़त्म हो गई।
धीरे-धीरे वह बड़ी होने लगी और उनके माता-पिता उन्हें शिक्षित करने के बारे में सोंचने लगे, लेकिन हेलन को एक ऐसे शिक्षक की जरुरत थी, जो उन्हें घर पर आकर पढ़ा सके।
एक दिन हेलन की माता Newspaper पढ़ रही थी और उसी newspaper में एक विज्ञापन पर उनकी नजर गई। वह विज्ञापन पर्किन्स नाम की एक संस्था का था, जो हेलन जैसे बच्चों के लिए ही बनाया गया था । हेलन के पिता ने उस संस्था से संपर्क किया लेकिन कोई भी शिक्षक हेलन को उनके घर पर पढ़ाने के लिए राज़ी नहीं था l बहुत अनुरोध करने के बाद एक अध्यापिका हेलन को घर आकर पढ़ाने के लिए राज़ी हुईं जिनका नाम सुलीवान था l
हेलन को वर्णमाला (Alphabet) का ज्ञान कराने के लिए सुलीवान को बहुत ही मेहनत करनी पड़ती थी। कई बार तो एक ही अक्षर को हेलन केलर कई-कई घंटो तक दोहराती थी, तब जाकर उन्हें वह अक्षर याद होता। इस प्रकार उन्होंने कई मुश्किलों के बावजूद वर्णमाला को सिर्फ याद ही नही किया बल्कि उन्हें बोलना भी सीख लिया और इसमें उन्हें कई हद तक सफलता हासिल हुई । इतना ही नहीं धीरे-धीरे उन्होंने Latin, French, और German भाषा का ज्ञान भी प्राप्त किया।
और इसी तरह कठिन परिश्रम करने के बाद उन्हें Graduation की डिग्री प्राप्त हो गई और यह सब केवल उनके कठिन परिश्रम ,लग्न, दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण हुआ ।
विकलांग होने के बावजूद भी पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने वाली हेलन केलर के कुछ अनमोल वचन :-
Quote 1 :- अकेले हम कितना कम हासिल कर सकते हैं और साथ में कितना ज्यादा ।
हेलन केलर (Hellen Keller)
Quote 2:- विश्वास वो शक्ति है, जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है।
हेलन केलर (Hellen Keller)
Quote 3:- अगर हम अपने काम में लगे रहे, तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं।
हेलन केलर (Hellen Keller)
Quote 4:- मैं महान और अच्छे काम करना चाहती हूँ लेकिन यह मेरा परम कर्तव्य है कि मैं छोटे कामों को भी ऐसे करूँ जैसे कि वो महान और नेक हों।
हेलन केलर (Hellen Keller)
Quote 5:- दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजें ना ही देखी जा सकती है और ना ही छुई, उन्हें बस दिल से महसूस किया जा सकता है।
हेलन केलर (Hellen Keller)
Quote 6 :- मैं अकेली हूँ लेकिन फिर भी मैं हूँ। मैं सबकुछ नहीं कर सकती, लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूँ और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती, मैं वो करने से पीछे नहीं हटूगी जो मैं कर सकती हूँ।
हेलन केलर (Hellen Keller)
Quote 7 :- खुद की तुलना ज्यादा भाग्यशाली लोगों से करने कि बजाये, हमें अपने साथ के ज्यादातर लोगों से अपनी तुलना करनी चाहिए और तब हमें लगेगा कि हम कितने भाग्यवान हैं l
हेलन केलर (Hellen Keller)
Quote 8 :- मैं कभी-कभार ही अपनी कमियो के बारे में सोचती हूँ और वो मुझे कभी दुखी नहीं करते। शायद एक-आध बार थोड़ी पीड़ा होती हैं लेकिन वह फूलों के बीच में हवा के झोंके के समान अस्पष्ट है।
हेलन केलर (Hellen Keller)
आपको हमारी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको हमारी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
Leave a Reply