विश्व मे कई महान हस्तियां हुई हैं जिनके बारे में आप सब जानते ही हैं लेकिन उन सब में से जार्ज बर्नार्ड की बात ही कुछ और थी | कहा जाता है कि पश्चिमी देशो मे वे सबसे शाकाहारी व महान जीव -जंतु प्रेमी थे | जार्ज बर्नार्ड के जीवन की एक दिल्चप्स घटना है |
एक बार जब वह बहुत बीमार पडे तो डॉक्टरों ने कहा कि अगर वह अंडे और मांस का सेवन करेंगे तो ही वह स्वस्थ हो पायेगे और यदि वह उनकी बात नही मानेगे तो वह अवश्य ही मर जायेगे | लेकिन जार्ज बर्नार्ड ने डॉक्टरों का आदेश मानने से इंकार कर दिया | डॉक्टरों ने जार्ज बर्नार्ड से अंत मे कह दिया कि उन्हे बीमारी से छुटकारा नही दिलाया जा सकता है |
जब जार्ज बर्नार्ड कि हालत एकदम बिगड़ती चली गयी तथा उन्हे लगा कि अब शायद ही वह जिंदा रह पायेगे तो उन्होने अपने secretary को बुलवाया और कोर्ट के वकील को बुलाने को कहा | वकील के आ जाने पर जार्ज बर्नार्ड ने डॉक्टरों के सामने ही अपनी वसीयत लिखवा दी जिसमे उन्होने कहा कि ” मै जार्ज बर्नार्ड शपथ पूर्वक कहता हू कि मेरी अंतिम इच्छा है , जब मै इस संसार से और अपने इस भौतिक शरीर से आज़ाद हो जाऊं तो जब मेरे शव को कब्रिस्तान ले जाया जाये तो उस वक़्त निम्न श्रेणी के मातम मनाने वाले होंगे :-
प्रथम- पक्षी, द्वितीय -भेडे, मेमने, गाय आदि , तृतीय- पानी मै रहने वाले जीव मछलियों | मेरे साथ कब्रिस्तान तक चलते समय इन जीवो के गले मै एक विशेष कार्ड बंधा होगा , जिस पर लिखा होगा ‘ हे प्रभु ‘ हमारे हितचिन्तक जार्ज बर्नार्ड पर दया करना , जिसने दूसरे जीवो कि प्राण रक्षा के लिये अपना जीवन न्यौछावर कर दिया और यह भी कहा जाता है कि यह सब लिखवाने के बाद जार्ज बर्नार्ड ने अपने प्राण त्याग दिये और उनकी अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुई उन्हे कब्रिस्तान तक एक जुलुस के रूप मे पहुचाया गया |
Name : George Bernard Shaw
Born : July 26, 1856, Dublin, Republic of Ireland
Nationality : British (1856–1950) , Irish (dual nationality 1934–50)
Profession : Playwright, critic, political activist
Died : November 2, 1950, Ayot St Lawrence, United Kingdom
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw) द्वारा कहे गए अनमोल सुविचार :-
Quote 1 :- वह जो कर सकता है , कर देता है . वह जो नहीं कर सकता , शिक्षा देता है . ||
He who can, does. He who cannot, teaches.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 2 :- स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है . इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं. ||
Liberty means responsibility. That is why most men dread it.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 3 :- कम्युनिकेशन के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि इसके हो चुकने का भ्रम हो जाना . ||
The single biggest problem with communication is the illusion that it has taken place.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 4 :- जानवर मेरे दोस्त हैं …और मैं अपने दोस्तों को नहीं खाता . ||
Animals are my friends…and I don’t eat my friends.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 5 :- यदि बोलने की स्वतंत्रता छीन ली जाये तो शायद गूंगे और मौन हम उसी तरह संचालित होंगे जैसे भेड़ को बलि के लिए ले जाया जा रहा हो . ||
If the freedom of speech is taken away then dumb and silent we may be led, like sheep to the slaughter.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 6 :- वो करना जो करना चाहिए शायद आपको ख़ुशी ना दे सके , लेकिन ये आपको महान बना देगा .
Doing what needs to be done may not make you happy, but it will make you great.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 7 :- जब आप बूढ़े होते हैं तब हँसना नहीं छोड़ते , जब आप हँसना छोड़ते हैं तब आप बूढ़े होते हैं . ||
You don’t stop laughing when you grow old, you grow old when you stop laughing.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 8 :- आशावादी और निराशावादी दोनों ही समाज के लिए योगदान करते हैं। आशावादी हवाईजाहज का आविष्कार करता है , निराशावादी पैराशूट का. ||
Both optimists and pessimists contribute to society. The optimist invents the aeroplane, the pessimist the parachute.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 9 :- बेहतर होगा आप खुद को स्वच्छ और प्रज्वलित रखें ; आप वो खिड़की हैं जिसके माध्यम से आपको दुनिया देखनी चाहिए . ||
Better keep yourself clean and bright; you are the window through which you must see the world.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 10 :- देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे . ||
Patriotism is, fundamentally, a conviction that a particular country is the best in the world because you were born in it.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 11 :- सफलता कभी गलती ना करने में निहित नहीं होती बल्कि एक ही गलती दोबारा ना करने में निहित होती है . ||
Success does not consist in never making mistakes but in never making the same one a second time.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 12 :- पहला प्यार केवल थोड़ी सी मूर्खता और ढेर साड़ी जिज्ञासा है . ||
First love is only a little foolishness and a lot of curiosity.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 13 :- जो लोग कहते हैं कि इसे नहीं किया जा सकता उन्हें उन लोगों को नहीं टोकना चाहिए जो कर रहे हैं . ||
People who say it cannot be done should not interrupt those who are doing it.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 14 :- इसे एक नियम बना लीजिये कभी भी किसी बच्चे को वो किताब पढ़ने को मत दीजिये जो आप खुद नहीं पढेंगे .||
Make it a rule never to give a child a book you would not read yourself.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 15 :- नफरत धमकाए जाने के विरोध में कायर का बदला है . ||
Hatred is the coward’s revenge for being intimidated.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 16 :- युद्ध ये नहीं तय करता कि कौन सही है बल्कि ये तय करता है कि कौन बचा है . ||
War does not decide who is right but who is left.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 17 :- कभी सूअरों के साथ कुश्ती मत लड़िये . आप गंदे भी होते हैं और सूअर को इसमें मजा भी आता है . ||
Never wrestle with pigs. You both get dirty and the pig likes it.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 18 :- जो अपना दिमाग नहीं बदल सकते वे कुछ भी नहीं बदल सकते . ||
Those who cannot change their minds cannot change anything.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 19 :- ज़िन्दगी खुद को खोजने के बारे में नहीं है . ज़िन्दगी खुद को बनाने के बारे में है . ||
Life isn’t about finding yourself. Life is about creating yourself.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 20 :- लोकतंत्र एक युक्ति है जो सुनिश्चित करती है कि हम जिस लायक हैं उससे सही ढंग से ना शाशित किये जाएं . ||
Democracy is a device that insures we shall be governed no better than we deserve.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 21:- दुनिया में सबसे दुखद बात है की एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है जो सम्मानित व्यक्ति नहीं है . ||
The most tragic thing in the world is a man of genius who is not a man of honor.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 22 :- मैं सिर्फ एक आदमी को जानता हूँ जो समझदारी भरा आचरण करता है , मेरा दरजी . वो जब मुझसे मिलता है ; मेरी माप लेता है . बाकी लोग मेरी पुरानी माप के मुताबिक मुझे उसमे फिट होने की उम्मीद रखते हैं . ||
The only man I know who behaves sensibly is my tailor; he takes my measurements anew each time he sees me. The rest go on with their old measurements and expect me to fit them.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 23 :- जब कोई बेवकूफ आदमी कुछ ऐसा कर रहा होता है जिससे उसे शर्म आये , तो वो हमेशा कहता है कि ये उसका कर्तव्य है . ||
When a stupid man is doing something he is ashamed of, he always declares that it is his duty.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 24 :- जब आदमी बाघ को मारना चाहता है तो वो इसे खेल कहता है ; जब बाघ उसे मारना चाहता है तो वो इसे क्रूरता कहता है . ||
When a man wants to murder a tiger he calls it sport; when a tiger wants to murder him he calls it ferocity.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 25 :- अपने साथी प्राणियों के प्रति सबसे बड़ा पाप उनसे घृणा करना नही बल्कि उनसे कोई मतलब ना रखना है ; यही निर्दयता का सार है . ||
The worst sin towards our fellow creatures is not to hate them, but to be indifferent to them; that’s the essence of inhumanity.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
Quote 26 :- तुम चीजें देखते हो ; और कहते हो , ‘क्यों ?’ लेकिन मैं उन चीजों के सपने देखता हूँ जो कभी थीं ही नहीं ; और मैं कहता हूँ ‘क्यों नहीं ?’ ||
You see things; you say, ‘Why?’ But I dream things that never were; and I say ‘Why not?
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw)
आपको हमारी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको हमारी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
Leave a Reply