दोस्तों ! आज हम आपके लिए English Language से related कुछ ऐसे facts लेकर के आये हैं , जिन्हे पढ़ने के बाद आपका Shocked होना लाज़मी है। अक्सर अपने ही मोहल्ले के आस-पास आपने देखा होगा कि अगर कोई व्यक्ति अंग्रेजी की 2 लाइन क्या बोल देता है , पता नही उसके सामने वाला व्यक्ति उसे कोई महान हस्ती समझने लग जाता है। खैर ! बात जो भी हो , तो दोस्तों हम शुरू करते हैं English Language के Interesting और Unbelievable facts जिसे पढ़ने के बाद आपको बहुत ही ज्यादा मज़ा आने वाला है।
1. इंग्लिश भाषा में लगभग 8 लाख शब्द है जो संस्कृत भाषा के बाद सबसे ज्यादा है !
2. भारत में अब किसी अन्य देश के मुकाबले सबसे ज्यादा लोग english बोलते और समझते है !
3. इंग्लैंड से ज्यादा English बोलने वाले लोग नाइजीरिया में है !
4. यदि आप Counting Words को English में लिखना शुरू करेंगे (जैसे:- One, two, three, four…) तो 1 billion तक पहुंचने से पहले कही भी B letter नही आएगा !
5. English language में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला letter ‘E’ है (1 in 8 words) और सबसे कम इस्तेमाल होने वाला शब्द ‘Q’ है (1 in 510 words) ! वहीँ सबसे ज्यादा शब्द ‘S’ letter से शुरू होते हैं !
6. Dutch और West Flemish language, English भाषा के सबसे नजदीक हैं !
7. अंग्रेजी में ‘Happy’ शब्द ‘Sad’ से 3 गुना ज्यादा Use होता है !
8. आज से करीब 450 साल पहले अंग्रेजी भाषा में Orange Colour के लिए कोई शब्द नही था !
9. दुनिया के सभी कंप्यूटरों में stored 80% जानकारी अंग्रेजी में ही है !
10. एक आम इंसान की शब्दावली में 5 से 6 हजार शब्द होते है जबकि शेक्सपीयर की शब्दावली में 29000 शब्द थे !
11. ‘Forty’ इकलौती संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one’ के alphabetical order से उल्टा है !
12. इंग्लिश डिक्शनरी में लगभग हर 2 घंटे में एक नया शब्द जोड़ा जाता है !
13. English की पहली dictionary 1755 में लिखी गई थी !
14. English करीब 67 देशों की official language है ! साथ में यह हवाई जहाजों की भी भाषा है मतलब, जितनी भी international flights के पाइलट होते है उनको इंग्लिश आनी ज़रूरी होती है !
15. English language में आज तक जितना भी लिखा गया है उसके 90% में केवल 1,000 शब्दों का प्रयोग हुआ है !
16. इंग्लिश में सबसे छोटा complete sentence है “Go” !
17. अंग्रेजी भाषा में सबसे ज्यादा definations वाला शब्द है “Set” ! आप यकीन नही करेंगे इस अकेले शब्द की करीब 464 definations हैं !
18. ‘Swims’, ‘Malayalam’, ‘Liril’, ‘Madam’ एक ऐसा शब्द है जिसे ऊपर से नीचे पलटने पर भी यह वैसा ही रहेगा ! ऐसे शब्द ‘Ambigrams‘ कहलाते हैं !
19. Keyboard की एक ही लाइन से टाइप होने वाला सबसे लम्बा शब्द ‘TypeWriter’ है ! इसके बाद “proprietor”, “repertoire”, और “perpetuity” हैं.
20. हमारे पास 7 letter का “therein” एक ऐसा शब्द है जिसमें बिना छेड़छाड़ किए 10 नए शब्द बन जाते है: the, there, he, in, rein, her, here, ere, therein, herein !
21. इंग्लिश में 9 letters का ‘Startling’ एक ऐसा शब्द है जहाँ हम एक समय पर एक letter पर हटाएंगे तो नया शब्द बन जाएगा !
22. पूरी अंग्रेजी भाषा में “bookkeeper” “bookkeeping” and “committee” ही तीन ऐसे शब्द है जिनमें 3 बार दोहरे अक्षर आते हैं !
23. अंग्रेजी में ‘Dreamt’ ही ऐसा इकलौता शब्द है जो mt से खत्म होता है !
24. अंग्रेजी का ‘queue’ शब्द ही इकलौता ऐसा शब्द है जिसके यदि पिछले 4 अक्षर भी हटा दिए जाए तो इसका उच्चारण वही (कीऊ) रहता है !
25. पूरी इंग्लिश में केवल “Hydroxyzine” ही ऐसा शब्द है जिसमें X, Y और Z तीनों लगातार आते हैं !
26.‘Uncopyrightable’ ऐसा शब्द है जिसमें एक भी अक्षर दुबारा नही आता !
27. Indivisibility’ ऐसा शब्द है जिसमे केवल 1 vowel आता है वो भी 5 बार !
28. ‘September’ नौवां महीना है और केवल यही ऐसा महीना है जिसके नाम में भी 9 letters आते है और ये month भी 9th है ! इसके अलावा ‘Four’ इकलौती ऐसी संख्या है जिसके अक्षरो की गिणती इसके जितनी ही है !
29. एक साँस में बोला जाने वाला सबसे लम्बा शब्द ‘sereeched’ है !
30. Dictionary में प्रयोग होने वाला सबसे लंबा शब्द “Pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis” जो 45 letters का है ! यह धूल मिट्टी में सांस लेने के कारण होने वाली फेफड़ो की बीमारी ‘Silicosis’ को बताने का लंबा तरीका है !
31. इस वक्त अंग्रेजी में केवल 3 शब्द है जो gry से खत्म होते है: Hungry, Angry and Hangry ! इसे पिछले साल ही Oxford dictionary में जोड़ा गया है !
32. ‘The quick brown fox jumps over the lazy dog’. ऐसे sentence को ‘pangram’ कहा जाता है, इसमें english language के 26 के 26 letters आ जाते है ! Typewriter और keyboard को टेस्ट करने के लिए इसी वाक्य का प्रयोग किया जाता है !
33. अंग्रेजी में बिना vowels वाला लंबा शब्द ‘Twyndyllyng’ है ! यह आम बोल-चाल में प्रयोग नही होता !इसका अर्थ है ‘जुड़वा ’.
34. यदि पूरी इंग्लिश भाषा की बात की जाए तो ‘Pronunciation’ सबसे ज्यादा गलत उच्चारित होने वाला शब्द है.
35. ‘i’ और ‘j’ के ऊपर जो dot होता है उसे ‘tittle’ कहा जाता है !
36. अंग्रेजी भाषा का सबसे पुराना शब्द ‘Town’ है!
37. ‘Underground’ इकलौता ऐसा शब्द है जो ‘und’ से शुरू और समाप्त होता है !
38. English में केवल दो ही ऐसे शब्द है जिन्मे पाँचो vowels Serial wise हैं-‘abstemious‘ (संयमी) और ‘facetious‘(मजाकिया) !
39. “OK” शब्द की खोज 1839 में हुई थी. जब एक न्यूज़पेपर ने मजाक-मजाक में Oll Korrect को ok लिख दिया था ! दरअसल, उस समय गलत स्पेलिंग लिखने का फैशन था और लोग All Correct की जगह Oll Korrect लिख रहे थे और यही से OK शब्द बना !
कुछ चीजों के English meaning जिन्हें पढ़कर आप हिंदी बोलना ही पसंद करेंगे !
1. बूँदो से बचने के लिए जब कही पर आश्रय मिलता है तो उसे ‘Ombrifuge’ कहते हैं !
2. मन में एक सवाल उठा और आपने तुरंत अंदर ही अंदर खुद को उसका जवाब दे दिया तो उसे ‘Sermocination’ कहते हैं !
3. पत्तों से टकराकर जब हवा शोर करती है तो उसे ‘Psithurism’ कहते है !
4. अपने ही बाल खुद काटने को ‘Self-tonsorialism’ कहते है !
5. Icecream या कुछ ज्यादा ठंडा खाने पर जो सिर में दर्द होता है तो उसे ‘Sphenopalatine ganglioneuralgia’ कहते है !
6. किसी समझौते या डील के बाद जब दो आदमी हाथ मिलाते है तो उसे ‘Famgrapsing’ कहते हैं !
7. दूर तक चलने के बाद टांगो में जो दर्द महसूस किया जाता है उसे ‘Hansper’ कहते हैं !
8. केले को छिलने पर उसके अंदर जो लंबी-सी पतली-सी लकीरें उतरती है तो उसे ‘Phloem bundles’ कहते हैं !
9. पेंसिल के पीछे जो धातु वाला भाग होता है उसे ‘Ferrule’ कहते हैं !
10. मोमबत्ती के जले हुए और Use किए हुए भाग को ‘Snaste’ कहते हैं !
11. हमारी दोनो आइब्रो के बीच जो जगह होती है उसे ‘Glabella’ कहते हैं !
12. इंजेक्शन लगने या कुछ चुभने पर जो फीलिंग आती है उसे ‘Paresthesia’ कहते हैं !
13. ऐसी लिखाई जो पढ़ी नही जाती, जैसे: डाॅकटरो की लिखाई,तो उसे ‘Griffonage’ कहते है !
14. गाली देने के बाद मन को जो संतुष्टि मिलती है उसे ‘Lalochezia’ कहते हैं !
15. Tommorow के बाद जो अगला दिन आता है उसे “Overmorrow” कहते हैं !
आपको हमारी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको हमारी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
Thanks, it’s very informative
It works really well for me
Thank You Dear. Keep Reading. If You like our StayReading post, Share it with your friends.
It works very well for me
Thanks for the great article
Thanks for the excellent guide
Thanks for the terrific guide
Thank you for the wonderful article
This is actually helpful, thanks.
This is truly helpful, thanks.
Thanks for the great post
Thanks for the excellent post